ग्रामीणों की माँग कोई उन्हें "पटवारी दे दो पटवारी"

बुलढाणा- बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील के वानखेड़े गाँव के लोग इन दिनों पटवारी को ढूंढ रहे है.ग्रामीणों का आरोप है की बीते कई महीनों से उन्हें पूर्णकालिक पटवारी की जरुरत है जिसके नहीं होने से उनके कई काम प्रभावित हो रहे है.दरअसल गांव में पटवारी की अतरिक्त जिम्मेदारी किसी अन्य गांव के पटवारी के पास है.जो कभी कभार घूमते फिरते गांव आते है.गांव में स्थाई पटवारी न होने के चलते खेती किसानी से जुड़े ग्रामीणों के कई काम प्रभावित हो रहे है.सातबारा ,फेरफार ,नाम बदलना,इनकम सर्टिफिकेट निकालना जैसे रोजमर्रा के काम नहीं हो रहे है इसलिए गांव वाले मांग कर रहे है उन्हें कोई पटवारी ला दो पटवारी। ......

admin